Lirik Lagu Mann Mera Gajendra Verma
Gabung member, untuk simpan koleksi lirik lagu favorit anda Disini
सारी रात आहें भरता, पल-पल यादों में मरता
माने ना मेरी मन मेरा
थोड़े-थोड़े होश, मदहोशी सी है, नींद बेहोशी सी हैजाने कुछ भी ना मन मेरा
कभी मेरा था, पर अब बेगाना है ये
दीवाना, दीवाना समझे ना, हो
कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
रग-रग वो समाया मेरे, दिल पर वो छाया मरे
मुझमें वो ऐसे जैसे जाँ
गिरे बरसात में पानी जैसे, कोई कहानी जैसे
दिल से हो दिल तक जो बयाँ
आशिक़ दिल तेरा पुराना है ये
दीवाना-दीवाना समझे ना, हो
कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
तुझको जो देखे, ये मुझको लेके
बस तेरे पीछे-पीछे भागे
तेरा जुनूँ है, तू ही सुकूँ है
तुझसे ही बाँधे दिल के धागे
कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
माने ना मेरी मन मेरा
थोड़े-थोड़े होश, मदहोशी सी है, नींद बेहोशी सी हैजाने कुछ भी ना मन मेरा
कभी मेरा था, पर अब बेगाना है ये
दीवाना, दीवाना समझे ना, हो
कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना के ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
रग-रग वो समाया मेरे, दिल पर वो छाया मरे
मुझमें वो ऐसे जैसे जाँ
गिरे बरसात में पानी जैसे, कोई कहानी जैसे
दिल से हो दिल तक जो बयाँ
आशिक़ दिल तेरा पुराना है ये
दीवाना-दीवाना समझे ना, हो
कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
तुझको जो देखे, ये मुझको लेके
बस तेरे पीछे-पीछे भागे
तेरा जुनूँ है, तू ही सुकूँ है
तुझसे ही बाँधे दिल के धागे
कभी चुप-चुप रहे, कभी गाया ये करे
बिन पूछे तेरी तारीफ़ें सुनाया ये करे
है कोई हक़ीक़त तू या कोई फ़साना है
कुछ जाने अगर तो इतना कि ये तेरा दीवाना है
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
Gajendra Verma
Reposted by Admin
108x
2024-12-23 11:56:15
post a comment